श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के भीतर फंसे लोगों तक अब तक पहुंचा नहीं जा सका
तेलंगाना में नगर कुरनूल जिले के दोमलापेंटा में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के भीतर फंसे लोगों तक अब तक पहुंचा नहीं जा सका है। स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। राज्य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बचाव कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए बचाव दल कई बार सुरंग के अंदर 12-13 किलोमीटर तक पहुंच गए थे। इसके बावजूद पानी और कीचड़ का बहाव बाधा बन गया। नगरकुर्नूल जिले के डोमलापेंटा के पास शनिवार को हुई इस घटना में सुरंग का एक हिस्सा गिर जाने के कारण एक दर्जन लोग घायल हो गए और दो इंजीनियर और छह श्रमिकों सहित आठ लोग सुरंग के अंदर फंस गए।
श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के भीतर फंसे लोगों तक अब तक पहुंचा नहीं जा सका
Feb 24, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Post“भारतीय रेल नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है” - अश्विनी वैष्णव
Next Post किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार से होगी जारी