Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

सिंहस्थ तक तैयार हो जाएगा इंदौर को रेलवे स्टेशन

सिंहस्थ तक तैयार हो जाएगा इंदौर को रेलवे स्टेशन
इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है। सिंहस्थ 2028 तक नया स्टेशन शुरू होगा। निर्माण अवधि में मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली कुछ रेल गाड़ियां लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी।
मार्च तक अहमदाबाद की कंपनी काम शुरू कर देगी। इस प्रोजेक्ट पर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हाल ही में जारी हुए रेल बजट में भी इसके लिए राशि आवंटित हुई है। यह रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधा से लैस होगा और बिल्डिंग भी चार मंजिला होगी। यात्री सुविधा पर भी रेल विभाग का फोकस रहेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नया रेलवे स्टेशन अगले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसके लिए आसपास की जमीन भी ली जाएगी। निर्माण करने वाली कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है। निर्माण अवधि के दौरान प्लेटफार्म का उपयोग भी होता रहे, इसे लेकर वर्कप्लान निर्माण एजेंसी से मांगा गया है। लक्ष्मीबाई नगर रोड स्टेशन से भी कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। नए रेलवे स्टेशन का विस्तार पार्क रोड तक होगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *