Search
Tuesday 5 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

रिजिजू बोले- संतुलित बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

 

आगामी केंद्रीय बजट से पहले, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को घोषणा की कि सरकार ने 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने आगामी सत्र के दौरान सदन में सुचारू चर्चा करने के लिए विपक्षी नेताओं से सहयोग की भी अपील की। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री सोमवार को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान ये जानकारी साझा की है। उन्होंने महाकुंभ में पवित्र स्नान भी किया है।

30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है- रिजिजू

वहीं संसद के आगामी बजट सत्र पर, किरेन रिजिजू ने कहा, ’31 जनवरी को संसद का बजट सत्र शुरू होगा। इससे पहले, 30 जनवरी को, हमने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।’ इस दौरान किरेन रिजिजू ने संसद के पिछले शीतकालीन सत्र का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘पिछले दो सत्रों में संसद में कुछ ‘हंगामा’ हुआ, जिससे हमारी संसद की छवि खराब हुई। मैं विपक्षी नेताओं और अन्य सांसदों से अपील करना चाहता हूं कि वे सत्र के दौरान संसद में चर्चा में हिस्सा लें और चर्चा करें। अगर विपक्ष संसद को चलने दे, तो चर्चा आसानी से हो सकती है।’

संतुलित बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री- किरेन रिजिजू

उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक अच्छा और संतुलित बजट पेश करेंगी। उन्होंने कहा, ‘सभी को उम्मीद है कि एक अच्छा बजट पेश किया जाएगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।’

31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और तय कार्यक्रम के अनुसार 4 अप्रैल को खत्म होगा। बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। संसद में 14 फरवरी से अंतर-सत्र अवकाश रहेगा और 10 मार्च को दोनों सदनों की बैठकें फिर से शुरू होंगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *