Search
Thursday 8 May 2025
  • :
  • :
Latest Update

पाकिस्तान ने LoC पर रातभर बरसाए गोला-बारूद

पाकिस्तान ने LoC पर रातभर बरसाए गोला-बारूद
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाई पाकिस्तानी सेना मंगलवार रात से ही जम्मू कश्मीर के पुंछ और तंगधार इलाकों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी कर रही है। इस गोलाबारी में अब तक चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 43 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह गोलाबारी भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद की गई।
पुंछ जिला गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के नजदीक एक गुरुद्वारा साहिब को भी निशाना बनाया। हमले में अमरीक सिंह (गुरुद्वारे में रागी भाई) सहित अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर मारे गए हैं। इसके साथ ही अन्य कई लोगों की मौत हो गई। वहीं गोलाबारी से लोगों में दहशत फैल गई है और उन्हें भूमिगत बंकरों में शरण लेने या गांवों के भीतर ही सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा। पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी इलाके में गोलाबारी की गई है। गोलाबारी से कई घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *