Search
Friday 1 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

कपिल के शो में बवाल, शो से गायब हुए सिद्धू

कपिल के शो में बवाल, शो से गायब हुए सिद्धू
कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इस बार शो में एक खास बात ये रही कि नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे समय बाद शो में वापसी की है और उन्हें अर्चना पूरण सिंह के साथ को-जज के रुप में देखा गया। जैसेकी पहले एपिसोड में सिद्धू नजर आए थे। इससे दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। लेकिन अब शो के दूसरे एपिसोड में सिद्धू गायब थे। इस पर होस्ट कपिल शर्मा ने अर्चना की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे है।

जब कपिल ने अर्चना से पूछा तो, वो हंसते हुए कहती है, ‘मुझे क्या पता।’ कपिल दूबारा अर्चना की खिंचाई करते हुए पूछते है ‘कहीं आपने तो गायब नहीं कर दिया उन्हें?’ इस पर अर्चना मजे लेते हुए कहती है। ‘मैं क्या तुम्हें नेटफ्लिक्स का कप दिखती हूं जो उन्हें गायब कर दूंगी?’ इसके बाद फिर कपिल सिद्धू को कॉल करने की कोशिश करते है, लेकिन मजेदार बात ये रही कि उनका फोन अर्चना के पास था और उन्होंने कॉल काट दी। इतने ही देर में सिद्धू की आवाज वैनिटी वैन की तरफ से आती है, जहां सिद्धू कहते है। ‘हैलो , वैन का दरवाजा किसी ने बाहर से बंद कर दिया है। कोई है बाहर तो खोलो इसे’। फैंस को इस शो का अंदाज काफी पसंद आया है, और वो इन्जॉए करते नजर आए है।

डबल एंटरटेनमेंट का तड़का
इस मजेदार माहौल ने शो के दूसरे एपिसोड को और भी हंसमुख बना दिया। जिसमें दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट मिला है। बता दें कि एपिसोड के लास्ट में सभी कलाकारों को म्यूजिकल चेयर खेलते हुए दिखाया। जिसमें कपिल ने एक बार फिर अर्चना पर मजाक किया और कहा, ‘कुर्सी तो पड़ी हुई है, लेकिन बंदा हड़प गईं।’ फैंस को इस पूरे एपिसोड में मस्ती का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *