ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के फ्रंट मैन क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन सोमवार की शाम ‘महाकुंभ 2025’ में पहुंचे। दोनों को मेले के बीच देखा गया। क्रिस मार्टिन और डकोटा को कार में बैठे देखा गया। भीड़ के बीच गुजरते हुए उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 16 जनवरी से क्रिस और उनकी गर्लफ्रेंड भारत दौरे पर हैं। महाकुंभ में आने से पहले भी क्रिस ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान कई मौकों पर भारतीयों का दिल जीत लिया। मुंबई में उन्होंने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया और अहमदाबाद में ‘वंदे मातरम’ गाकर फैंस के दिलों को सुकून पहुंचाया।