BCCI के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया – वीरेंद्र सहवाग
पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को शानदार रेड बॉल करियर के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 7 मई को एक बहुत बड़ा आश्चर्य हुआ, जब रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी स्टोरी के साथ इस फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। इसके साथ ही सहवाग को लगता है कि रोहित ने 100 टेस्ट मैच न खेल पाने की कमी को छोड़कर अपने करियर को अपनी शर्तों पर खत्म करके अच्छा किया। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे केवल 14 भारतीय ही हासिल कर पाए हैं।
क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने दोहराया कि भारत निश्चित रूप से शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा की मौजूदगी को मिस करेगा। रोहित को शतक के करीब पहुंचते देखना पसंद करते। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह थोड़ा और खेल सकता था। वह 100 टेस्ट मैच तक पहुंच सकता था और केवल कुछ ही बेहतरीन खिलाड़ी उस मील के पत्थर को हासिल कर पाए हैं। लेकिन उसने अपना फैसला कर लिया है। उसका करियर बिल्कुल शानदार रहा है।
‘वह कह रहे थे कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं’
साथ ही सहवाग ने साझा किया कि वह कई अन्य लोगों की तरह इस फैसले से आश्चर्यचकित थे। खासकर सिडनी में आखिरी बीजीटी टेस्ट में खुद को बाहर करने के बाद रोहित ने जो कहा था। उन्होंने कहा कि मैंने भी ऐसी बातें सुनी हैं कि वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे। वह कह रहे थे कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं यहीं हूं। ऐसा दिखावा मत करो कि मैंने संन्यास ले लिया है।
BCCI के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया – वीरेंद्र सहवाग
May 08, 2025Kodand Garjanaखेल0Like
Previous Postतलाक के 4 साल बाद सामंथा रुथ प्रभु की नई पारी की शुरुआत
Next Postछत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके मे IED विस्फोट में 3 जवान शहीद