पेंशनभोगी स्वर्गीय डीएस नाकारा के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बाईबी चंद्रचूण ने 17 दिसंबर 1982 को ऐतिहासिक निर्णय सुनाया था। स्वर्गीय डीएस नाकारा को कृतज्ञता के साथ याद करने के लिए पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति पेंशनरों के सम्मान में 42 वा पेंशनर दिवस का अंबेडकर पार्क, लिंक रोड नंबर-2, सेकंड स्टाप भोपाल में 17 दिसंबर को प्रात: 11:00 बजे आयोजन किया जा रहा है। भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि पेंशन डे पर 75 वर्ष एवं उससे ऊपर आयु के पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना के अनुसार न्यायालय में दायर याचिकाओं के संबंध में भी विस्तार से पेंशनरों को जानकारी दी जाएगी साथ ही पेंशनरों की लंबित मांगों के संबंध में भावी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पेंशनर दिवस पर भोपाल संभाग आयुक्त को मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर भोपाल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
आज भोपाल में मनाया जाएगा पेंशनर डे
Dec 17, 2024Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postजिलों में हो रहे नवाचारों को अपनाएगा शासन, भिक्षावृत्ति अभियान सहित किए गए नवाचारों की मांगी सूची
Next Postअब तकनीक से रोका जाएगा स्कूलों में ड्रॉपआउट, डिजिटली होगी मॉनिटरिंग