सागर समेत आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अंचल में नदी-नाले उफान पर हैं। सागर के नजदीक स्थित गिरवर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश के चलते पानी के तेज बहाव के साथ मलबा आकर जमा हो गया।

इस वजह से ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है। हालांकि रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। बाजू की पटरी को ट्रेनों की आवाजाही के लिए चालू कर दिया गया है। हालांकि वह भी अभी पूरी तरह से पानी में डूबी है। ट्रेनों को धीमी रफ्तार से गुजारा जा रहा है।