शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की आज (23 जनवरी) 99वीं जन्म जयंती है। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके विधायक बेटे आदित्य ठाकरे ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बाल ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) ने बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग दोहराई है।शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के वरिष्ठ नेता सुनील प्रभु और संजय राउत ने बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की है। विधायक सुनील प्रभु ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बालासाहेब को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।