Search
Thursday 31 July 2025
  • :
  • :
Latest Update

यूरोप दौरे पर भारत-ए पुरुष हॉकी टीम की शानदार शुरुआत

यूरोप दौरे पर भारत-ए पुरुष हॉकी टीम की शानदार शुरुआत
भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने हॉकी क्लब ओरांजे-रूड में आयरलैंड पर 6-1 से शानदार जीत के साथ अपने यूरोप दौरे की शुरुआत की। भारत ने सभी चार क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया और कोई भी गलती नहीं की। उत्तम सिंह ने टीम के लिए पहला गोल दागा और इसके बाद अमनदीप लाकड़ा ने टीम की बढ़त को और मजबूत किया। इसके बाद आदित्य लालागे ने लगातार दो गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। फॉरवर्ड सेल्वम कार्थी और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल दागकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत की चुस्त-दुरुस्त रक्षापंक्ति के सामने आयरलैंड सिर्फ एक गोल ही कर सका। भारत का अगला मुकाबला 9 जुलाई को आयरलैंड से होगा, जहां उसे एक और सकारात्मक परिणाम की उम्मीद होगी। इस मुकाबले को भी जीतकर भारत यूरोप दौरे में अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगा। इसके बाद अगले दो सप्ताह में भारतीय टीम फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और मेजबान नीदरलैंड को चुनौती देगी।

इन मुकाबलों का उद्देश्य खिलाड़ियों की मजबूती और तैयारियों को परखना है। इस समय नेशनल सेटअप भारतीय सीनियर टीम के लिए एक मजबूत टैलेंट पूल तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है। इस दौरे के जरिए हॉकी इंडिया का मकसद भारतीय पुरुष नेशनल टीम के लिए प्रतिभा का दायरा बढ़ाना और भारतीय हॉकी की अगली पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव देना है।

कप्तान संजय यूरोप दौरे को टीम की ताकत और कमजोरियों को समझने का एक बेहतरीन मौका समझते हैं। कप्तान के अनुसार उनके पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और यह दौरा टीम को उसकी मौजूदा स्थिति को परखने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा प्रदान करेगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *