यह बजट देश में ऊर्जा और आकांक्षाओं का संचार करेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जनता ने उन्हें तीसरी बार देश की जिम्मेदारी सौंपी है और आगामी बजट इस कार्यकाल का पहला बजट होगा। संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे करेगा, तब देश विकसित भारत के अपने संकल्प को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि बजट देश में ऊर्जा और आकांक्षाओं का संचार करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत ने एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री ने संसद के सभी सदस्यों से देश को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की अपील भी की।
यह बजट देश में ऊर्जा और आकांक्षाओं का संचार करेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Jan 31, 2025Kodand Garjanaराजधानी0Like
Previous Postमहाकुंभ दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए गठित न्यायिक आयोग आज संगम घाट प्रयागराज का करेगा दौरा
Next PostBudget 2025 से पहले राष्ट्रपति ने बताई मोदी सरकार की ये 10 बड़ी उपलब्धियां