Search
Thursday 31 July 2025
  • :
  • :
Latest Update

WWE के रेसलर हल्क होगन का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

WWE के रेसलर हल्क होगन का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
इंडस्ट्री एक बार फिर दुखी है। WWE के स्टेज पर हल्क होगन के नाम से मशहूर टेरी यूजीन बोलिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस खबर से जहां एक तरफ फैंस दुखी हुए तो बॉलीवुड स्टार वरुण धवन का भी दिल टूट गया। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी।
रेसलर हल्क होगन का निधन (Hulk Hogan Dies)

हल्क होगन की मौत की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि WWE ने एक्स हैंडल पर की थी। ये खबर जैसे ही सामने आई हर कोई हैरान रह गया। फैंस इमोशनल हो गए। इसी बीच वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर अपने दिल की बात लिखी और रेसलर को श्रद्धांजलि दी। एक्टर ने लिखा, “आपने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है हल्कस्टर। RIP।”

हल्क होगन के निधन पर वरुण धवन हुए इमोशनल (Varun Dhawan Post On Hulk Hogan Passed Away)

बता दें, हल्क होगन ने 1980 और 1990 के दशक में WWE को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और “हल्कमेनिया” स्लोगन फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। हल्क होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया था। उन्होंने एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे रेसलर्स के साथ यादगार मुकाबले किए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *