वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने ईडी दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया
प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोधी कानून के प्रावधानों के अंतर्गत पिछले वर्ष 30 हजार करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां पीड़ितों और उसके सही हकदारों को लौटाई हैं। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है जिनके कारोबार वित्तीय धोखाधडी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए। श्री चौधरी ने इस क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में विश्वास और बढता है। उन्होंने कहा कि निदेशालय ने देश की आर्थिक अखंडता को सुनिश्चित करने और आर्थिक अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब आर्थिक अपराध जटिल हो गये है और राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर गये हैं, प्रवर्तन निदेशालय की भूमिका और भी महत्वपूर्ण तथा प्रासंगिक हो जाती है। श्री चौधरी ने कहा कि दवाब सहने के बावजूद निदेशालय उन लोगों से सख्ती से निपट रहा है जो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं।
इस अवसर पर प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक राहुल नवीन ने एजेंसी की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने ईडी दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया
May 01, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postभारत सरकार ने ब्लॉक किया ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट
Next Postप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स का उद्घाटन किया