Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने ईडी दिवस पर नई दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने ईडी दिवस पर नई दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया
प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोधी कानून के प्रावधानों के अंतर्गत पिछले वर्ष 30 हजार करोड़ रूपये से अधिक मूल्‍य की संपत्तियां पीड़ितों और उसके सही हकदारों को लौटाई हैं। वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने आज नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को न्‍याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है जिनके कारोबार वित्‍तीय धोखाधडी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए। श्री चौधरी ने इस क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में विश्‍वास और बढता है। उन्‍होंने कहा कि निदेशालय ने देश की आर्थिक अखंडता को सुनिश्चित करने और आर्थिक अपराधों से निपटने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे समय में जब आर्थिक अपराध जटिल हो गये है और राष्‍ट्रीय सीमाओं को पार कर गये हैं, प्रवर्तन निदेशालय की भूमिका और भी महत्‍वपूर्ण तथा प्रासंगिक हो जाती है। श्री चौधरी ने कहा कि दवाब सहने के बावजूद निदेशालय उन लोगों से सख्‍ती से निपट रहा है जो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं।
इस अवसर पर प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक राहुल नवीन ने एजेंसी की विभिन्‍न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *