विराट-शमी से सिराज-सचिन तक, पहलगाम आतंकी हमले से गम में डूबा क्रिकेट जगत
कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश नजर आ रहा है. लोग इस हमले के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. क्रिकेट जगत से जुड़े खिलाड़ी भी इस आतंकी हमले से दुखी हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर का आतंकी हमले पर पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस भयावह हमले से शौक्ड और दुखी हूं. जिन लोगों पर ये हमला हुआ, उनकी स्थिति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. भारत और पूरा विश्व इस मुश्किल स्थिति में इन लोगों के साथ खड़ा है. हम इस घटना पर शोक जाहिर करते हैं और न्याय की मांग करते हैं’.
विराट कोहली का रिएक्शन
विराट कोहली ने आतंकी हमले पर लिखा कि ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत से दुखी हूं. पीड़ितों के घरवालों के लिए मेरी गहरी संवेदना है. उन सभी परिवारों में शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं, जिनके लोगों ने इस हमले में जान गंवाई’. विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘हमले में मारे गए लोगों को न्याय मिलना चाहिए’.
विराट-शमी से सिराज-सचिन तक, पहलगाम आतंकी हमले से गम में डूबा क्रिकेट जगत
Apr 23, 2025Kodand Garjanaखेल0Like
Previous Postपहलगाम हमले को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान
Next PostPM आवास पर CCS की मीटिंग शुरू