Search
Thursday 7 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेषित शिकायतों पर कार्यवाही न होने के संबंध में कांग्रेस ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज प्रदेश के मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मुलाकात कर प्रदेश के दो स्थानों 02-विजयपुर एवं 156- बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप चुनाव के संबंध में कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई शिकायतों निराकरण की कार्यवाही ना होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में दो विधानसभा उप चुनाव की घोषणा माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है तथा आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है एवं विधानसभा उप चुनाव का मतदान दिनांक 13 नवंबर, 2024 को होना नियत है तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा समय समय पर उपरोक्त दोनों विधानसभा के संबंध में हो रही अनियमितताओं को समाप्त करने के लिए चुनाव आयोग को कई शिकायते प्रेषित की गई है, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, विवरण निम्नानुसार है:-
1. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्योपुर किशोर कन्याल चुनाव की घोषणा से मात्र 5 दिवस पूर्व उनके विभाग के मंत्री रामनिवास रावत जो कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी है के द्वारा उनकी पदस्थापना कलेक्टर श्योपुर के पद पर कराई है जिसके परिणाम स्वरूप कलेक्टर श्योपुर खुलकर भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे है, जाति विशेष के बीएलओ नियुक्त हुए है कोई कार्यवाही नहीं हुई, भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार एवं स्वजातीय बंधुओं को क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर स्थापित किया गया है, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है बार बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है नाही कोई सुधार किया गया है।
2. विजयपुर के थाना प्रभारी पप्पू यादव द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खुलकर परेशान किया जा रहा है, उन्हें झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी दी जा रही है उनसे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर किये जा रहे है शिकायत उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
3. शासकीय बीएलओं द्वारा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आदिवासी अंचल में भाजपा के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है मतदाता पर्चिया पूर्ण रूप से वितरित नहीं की गई है आदिवासियों को मतदान से वंचित करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
4. विजयपुर क्षेत्र में सादेवर्दी में पुलिस कर्मचारी जगह जगह मोटर साईकिलो पर घुमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भय का वातावरण निर्मित कर रहे है जहां तहां मौका मिलने पर भाजपा का खुलकर चुनाव प्रचार कर रहे है।
5. 156- बुधनी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह तोमर बुधनी क्षेत्र में भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने से बुधनी के आसपास ही पिछले 17 वर्षों से विभिन्न पदों पर पदस्थ रहकर भाजपा के पक्ष में कार्य करते है, स्थानांतरण की मांग किए जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
6. बुधनी विधानसभा क्षेत्र में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भाजपा नेता, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रभाव में आस्था व्यक्त करते हुए खुलकर भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे है एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार ऐनकेन प्रताड़ित किये जाने के कार्य हो रहे है।
7. विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बाहरी भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ है, बड़ी बडी गाड़ियों में, बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में धुम कर भय का वातावरण निर्मित कर रहे है, पैसा एवं शराब का वितरण कर रहे है, अनेक बार शिकायते करने पर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
8. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बार बार संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची देने के उपरांत भी वहां पर सीआरपीएफ, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात नहीं किये जा रहे है, ना ही मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि जिला श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल के पदस्थ रहते हुए विजयपुर में निष्पक्ष मतदान होना संभव नहीं है इसलिए उन्हें तत्काल स्थानांतरित किया जावे, पुलिस अधिकारी पप्पू यादव को स्थानांतरित किया जावे, बुधनी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह तोमर को तत्काल स्थानांतरित किया जावे, आदिवासी क्षेत्रों में मतदाता पर्चिया वितरित होना सुनिश्चित किया जावे, चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा उपरांत सभी बाहरी नेताओ, कार्यकर्ताओं एवं असामाजिक तत्व जैसे व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर निकाला जावे क्योंकि जानकारी प्राप्त हो रही है कि भाजपा द्वारा स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं को घरों पर उन्हें रूकवाने की व्यवस्था की गई है जिससे कि वे मतदान दिवस को अशांति फैलाकर भाजपा के पक्ष में मतदान को प्रभावित कर सकते है। इसलिए उपरोक्त दोनो ही विधानसभा क्षेत्र के बिेंदुओं का गंभीरता से निराकरण करने की कृपा करें जिससे कि दिनांक 13 नवंबर, 2024 को सम्पन्न होने वाले चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके।

चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया महामंत्री अमित शर्मा, प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा, देवभान सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *