विधानसभा में भावुक हुए सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान सदन में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया गया। विधानसभा में विशेष सत्र को संबोधित करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरियों के जज्बे को सलाम किया। सीएम उमर अब्दुल्ला विशेष सत्र को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनके पास इस घटना पर माफी मांगने के लिए शब्द नहीं है।
26 सालों में पहली बार ऐसा देखा- उमर अब्दुल्ला
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम में से कोई इस हमले के साथ नहीं है। इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है। 26 सालों में मैंने पहली बार लोगों को इस तरह घरों से बाहर आते देखा है। कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक शायद ही ऐसा कोई शहर या गांव ऐसा होगा, जहां लोगों ने घरों से बाहर आकर इस हमले की निंदा नहीं की।
कोई दूसरी विधानसभा नहीं समझ सकती दर्द
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन लोगों के दुख दर्द को इस विधानसभा से ज्यादा कोई दूसरी विधानसभा या संसद नहीं समझ सकती है। इस विधानसभा में मौजूद कई लोगों ने आतंकी हमलों में अपनों को खोया है।
‘मेरे पास मांफी मांगने के लिए शब्द नहीं’
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पर्यटन मंत्री के रूप में मैंने पर्यटकों का यहां स्वागत किया। एक मेजबान के रूप में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना मेरी ज़िम्मेदारी थी। मैं ऐसा नहीं कर सका। मेरे पास माफ़ी मांगने के लिए शब्द नहीं है। मैं उन बच्चों से क्या कह सकता था जिन्होंने अपने पिता को खून से लथपथ देखा।
विधानसभा में भावुक हुए सीएम उमर अब्दुल्ला
Apr 28, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postराष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर में ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित किया
Next Postप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नई दिल्ली में की बैठक