उद्धव के जन्मदिन पर 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ बंगले के बाहर आज जश्न का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में शिवसैनिकों और समर्थकों ने वहां पहुंचकर बधाइयां दीं, पोस्टर लगाए और उपहार भेंट किए। लेकिन इस बार का जन्मदिन खास बन गया जब करीब छह साल बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
बालासाहेब के कमरे में मिले दोनों भाई
उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ मातोश्री के प्रवेश द्वार पर अपने चचेरे भाई का स्वागत किया। राज ने उद्धव को लाल गुलाबों का एक बड़ा गुलदस्ता भेंट किया। सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात उद्धव और राज ठाकरे के बीच मातोश्री में लगभग सात वर्षों में पहली आमने-सामने की भेंट थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बालासाहेब ठाकरे के कमरे में बैठक हुई।
हालांकि दोनों भाईयों की यह मुलाकात केवल राजनीतिक नजरिए से नहीं, बल्कि एक पारिवारिक मेल-जोल के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि समर्थकों के बीच इसे ठाकरे परिवार में सुलह के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
शिवसैनिकों में उत्साह
उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री को आज फूलों, पार्टी के झंडों और बैनरों से सजाया गया है। मातोश्री के बाहर ढोल-ताशों और मिठाइयों के साथ समर्थकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है। राज ठाकरे की इस ‘सप्राइज विजिट’ ने माहौल को और भी खास बना दिया है, और अब राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के मायने तलाशे जा रहे हैं।