Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

तलाक के बाद फेमस एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को मिली जान से मारने की धमकी

तलाक के बाद फेमस एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को मिली जान से मारने की धमकी

एक्टर रवि मोहन की आरती से तलाक हो चुका है। 21 मई को दोनों ने फैमिली कोर्ट में अलग-अलग याचिका दायर की, जिसमें आरती ने सहवास और मासिक भत्ता गुजारा की बात कही। वहीं रवि ने तलाक की बात को दोहराया और सहवास याचिका को को खारिज करने का आग्रह किया।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने याचिकाओं पर पुनर्विचार करने की सलाह दी और मामले को 12 जून तक के लिए स्थगित कर दिया। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।

रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बताई आपबीती

रवि मोहन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी भरे मैसेज का उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

आरती ने इससे पहले केनिशा के साथ रवि के रिश्ते पर अप्रत्यक्ष रूप (Indirectly) से कटाक्ष किया था, जिसके बाद धमकी भरे मैसेज आने लगे।

केनिशा फ्रांसिस ने क्या कहा?

केनिशा ने अपने बयान में कहा कि आरती ने आरोप लगाया कि उनकी शादी तीसरे व्यक्ति की वजह से टूटी है। लेकिन ऐसा नहीं है, मैं आपसे आग्रह करती हूं- यदि आपको ऐसा लगता है तो मामले को अदालत में ले चलिए। सही तरीके से कानूनी लड़ाई लड़िए। मैं भाग नहीं रही हूं, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

आपके श्रापों और दुर्व्यवहार के कारण मैं बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही हूं। ज्यादातर लोग मेरी सच्चाई और दर्द को नहीं जानते। लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाए। अगर मैं गलत हूं, तो मैं कानून द्वारा दंडित होने के लिए तैयार हूं। तब तक, क्या मुझे बिना नफरत के सांस लेने की अनुमति दी जा सकती है?

रवि मोहन की एक्स पत्नी का दावा

रवि मोहन की एक्स पत्नी आरती ने तलाक की खबरों की बीच कहा था कि रवि ने यह शादी दबाव में आकर तोड़ी है। उनकी इसमें सहमति बिल्कुल नहीं थी। हालांकि इसके बाद रवि ने इसका उत्तर देते हुए तब कहा था कि उन्होंने तलाक का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है, बहुत सोच-विचार, चिंतन और चर्चा के बाद वह अलग हुए हैं।

बता दें रवि मोहन के पिता फेमस फिल्म एडिटर ए मोहन के बेटे हैं। जबकि आरती टेलीविजन निर्माता सुजाता विजय कुमार की बेटी हैं। दोनों से दो बच्चे हैं, जिसमें से एक का नाम आरव और दूसरे का नाम अयान है।

रवि मोहन ने जयम, दास, मझाई, बोम्मारिलु, पेरनमई, रोमियो जूलियट, भूमि और सायरन जैसी फिल्मों में काम किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *