Search
Wednesday 6 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

तीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी महाकुंभ पुण्य यात्रा ट्रेन, प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के होंगे दर्शन

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी 21 जनवरी .2025 को इंदौर शहर से “महाकुम्भ पुण्य यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति एवं इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यह गाड़ी 5 रातों और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इतना रहेगा किराया
इसके लिए यात्रियों को 19,950 रुपए प्रति व्यक्ति (SL -इकॉनामी श्रेणी) और 27,700 रुपए प्रति व्यक्ति (3AC-स्टैंडर्ड श्रेणी) देना होगा। इस यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं शामिल हैं। भोपाल से “महाकुम्भ पुण्य यात्रा” के लिए रवाना होगी।
आईआरसीटीसी टेंट सिटी की बूकिंग

आईआरसीटीसी पोर्टल पर अलग से महाकुंभ प्रयागराज में आईआरसीटीसी टेंट सिटी की बूकिंग भी की जा रही है। इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते है
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में सामान्य और स्लीपर कोच में वृद्धि
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में, भोपाल मंडल के इटारसी एवं खिरकिया स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए वर्त्तमान कोच संयोजन को परिवर्तित करते हुए एक स्लीपर कोच और एक सामान्य श्रेणी कोच स्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं। अब इस गाड़ी का नया कोच संयोजन के अनुसार 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 7 शयनयान श्रेणी कोच, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 पेंट्री कार, 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी और 2 पार्सल वैन। इस बदलाव के बाद गाड़ी में कुल 23 कोच होंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *