Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के रूबरू कार्यक्रम में अमृतसर सासंद गुरजीत सिंह औजला

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के रूबरू कार्यक्रम में अमृतसर सासंद गुरजीत सिंह औजला

 

कोई भी सरकार पंजाब में नशाखोरी नहीं रोक पाई

 

देश में तानाशाही का दौर चला रही मोदी सरकार

 

सृजन अभियान से ख़त्म होगी कांग्रेस में गुटबाज

इंदौर। अमृतसर से लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि कोई भी सरकार पंजाब में नशे के कारोबार को नहीं रोक पाई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से पंजाबवासियों को इस मामले में बड़ी उम्मीद थी लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी निराश किया।

 

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के रूबरू कार्यक्रम में कांग्रेस सासंद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान विभाजन के बाद से ही भारत के सीमावर्ती राज्यों में अलग-अलग तरीकों से देश की जड़ें कमजोर करने में लगा हुआ है। सत्तर और अस्सी के दशक में उन्होंने आतंकवाद और उसके बाद नशे के माध्यम से पीढ़ियों को बर्बाद करने का दुष्चक्र चला रखा है।

 

सासंद श्री औजला ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र अमृतसर की सीमायें पाकिस्तान बॉर्डर से लगी हुई हैं इसलिए वहां से नशे की सप्लाई आसानी से हो जाती है। इस मामले में उन्होंने बीते तीन वर्षों में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पांच पत्र लिखे लेकिन अफ़सोस रहा मुख्यमंत्री ने कार्यवाही तो दूर उनसे चर्चा तक करना उचित नहीं समझा।

 

श्री औजला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक की ढिलाई की वजह से पंजाब में नशे के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है। इस कारोबार में शामिल बड़े धन ने चुनाव पूर्व किए वादे भुला दिए। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को रोकने और पंजाब की बेहतर छवि बनाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस विभाग को प्रण-प्राण से जुटना होगा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के शासनकाल में भी इस मामले में सख्त कार्यवाही नहीं हो सकी। कतिपय संगठनों द्वारा एक बार फिर खालिस्तान की मांग उठाए जाने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आईएसआई और पाकिस्तान के पेरोल पर हैं। पंजाब की आम जनता इस मांग से कोई सरोकार नहीं रखती है।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अमृतसर से तीन बार के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि देश में तानाशाही का दौर चल रहा है और मोदी सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। गंभीर मामलों को उजागर करने वालों की बात का जवाब देने की बजाए उन्हें जेल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि सोलहवीं और सत्रहवीं लोकसभा में कांग्रेस और विपक्षी सांसदों की संख्या कम थी इसलिए सरकार हमारी बातों को अनसुना कर देती थी लेकिन इस कार्यकाल में सरकार को हर बात का तुरंत जवाब देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष मजबूत होगा तो समाज प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर मतदाताओं को बरगला कर सरकार में आए लोगों की असलियत अब जनता भी समझने लग गई है।

 

कांग्रेस के शहर-जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए चल रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के इंदौर प्रभारी सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि कांग्रेस के गुजरात सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया गया कि देश भर में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति व्यापक रायशुमारी के बाद की जाएगी। इस सिलसिले में पिछले दिनों भोपाल में राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल, हरीश चौधरी, जीतू पटवारी, उमंग सिघार आदि की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस वक्त मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 55 ऑब्जर्वर नए अध्यक्षों के लिए जिलों में रायशुमारी कर रहे हैं। आगामी 30 जून से पहले सभी ऑब्जर्वर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस मुख्यालय में जमा कर देंगे। उम्मीद है अगले महीने नए अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नए अध्यक्ष के लिए उम्र और जाति का कोई बंधन नहीं रखा गया है। अनुभव और निष्ठा को अवश्य प्राथमिकता दी जाएगी। इंदौर में करीब एक दर्जन कांग्रेसजनों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जताई है। उन्होंने दावा किया कि नया अध्यक्ष किसी गुट का नहीं बल्कि कांग्रेस का अध्यक्ष कहलायेगा। वह बूथ, ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर सभी को साथ लेकर काम करेगा। अध्यक्ष का यह भी दायित्व होगा कि वह सरकार की जनविरोधी नीतियों को मुखरता के साथ उठाए।

 

 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं इंदौर के प्रभारी रवि जोशी, शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चढ्ढा, कांग्रेस नेता राजेश चौकसे, सच सलूजा, अमित चौरसिया, अनिल यादव, हर्ष जैन, ओम सिलावट, अंकित खड़ायता आदि उपस्थित थे। प्रारंभ में सासंद श्री औजला का स्वागत प्रवीण खारीवाल, नवनीत शुक्ला, अजय भट्ट, मोहनलाल मंत्री, बंसीलाल लालवानी, दीपक माहेश्वरी, रतनजीतसिंह शैरी ने किया। शीतल राय ने स्मृति चिन्ह एवं रवि चावला ने गणेश प्रतिमा भेंट की।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *