सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरफेमस Angel Rae को जिंदा जलाने और सिर काटने की मिली धमकी
मुंबई में रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंजेल राय को अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद एक्ट्रेस ने तुरंत बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
एंजेल राय में बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक शख्स उन्हें लगातार धमकी भरे ईमेल और अश्लील संदेश भेज रहा था। उस शख्स ने एंजेल राय को जिंदा जलाने और काटने जैसी घिनौनी धमकियां दीं। वह अपना नाम राकेश चंद्र पटेल और बिहार के नालंदा का निवासी बताता है। पहले वह इसे नजरअंदाज कर रही थीं, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से वह शख्स और भी आक्रामक हो गया है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरफेमस Angel Rae को जिंदा जलाने और सिर काटने की मिली धमकी
Mar 23, 2025Kodand Garjanaलाफ़स्टाल0Like
Previous Postशुक्र ग्रह आज हो रहे उदय, 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद शुरू होंगे मांगलिक कार्य
Next Postहनुमानगढ़ में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप