सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल
अंतरास्ट्रीय बाजारों में मजबूती और घरेलू निवेशकों की बढ़ती रुचि के चलते सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव 359 रुपये की तेजी के साथ 87,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,319 रुपये (1.39%) की बढ़त के साथ 96,552 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Silver Price Today) में 140 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब सोना 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि पिछले सत्र में यह 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी की कीमत में भी 800 रुपये की बढ़त देखी गई और यह 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले, बुधवार को यह 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल
Feb 14, 2025Kodand Garjanaव्यापार0Like
Previous Postमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की बेटियों को मल्लखंब में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी
Next Post6 राशियों को मेहनत का फल मिलने के योग