Search
Thursday 24 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

सिकंदर का दूसरे दिन यानी ईद पर ‘छावा’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ को जबरदस्त टक्कर

सिकंदर का दूसरे दिन यानी ईद पर ‘छावा’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ को जबरदस्त टक्कर
सलमान खान ने जहां एक तरफ अपने फैंस को फिल्म ‘सिकंदर’ के रूप में ईद का तोहफा दिया है, वहीं उनके चाहने वालों ने भी भाईजान को ईदी देकर खुश कर दिया है। ‘सिकंदर’ ने ईद पर यानी रिलीज के दूसरे दिन शानदार कमाई की है। ओपनिंग से ज्यादा सोमवार को ‘सिकंदर’ ने कमाल कर दिखाया है। फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म जब से अनाउंस हुई थी तब से ही इसका एक अलग बज बना हुआ था। इसके बाद ट्रेलर से लेकर टीजर ने भी कई रिकॉर्ड बनाए। अब फिल्म भी धुआंधार कमाई कर रही हैं। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, रिलीज के दूसरे दिन ‘सिकंदर’ ने ‘छावा’ और ‘एल2 एम्पुरान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ‘सिकंदर’ इन दिनों थिएटर में छाई हुई हैं। ओपनिंग पर भी फैंस के अंदर इसका शानदार क्रेज नजर आया था। वहीं, अब दूसरे दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई कर ‘सिकंदर’ एक बार फिर सिकंदर बन गई है। दूसरे दिन यानी 31 मार्च सोमवार को ‘सिकंदर’ ने 29 करोड़ रुपए का आंधी कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 55 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया है। एआर मुरुगादॉस इससे पहले आमिर खान की ‘गजनी’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। सलमान खान की इस फिल्म में दमदार एक्शन के साथ-साथ एक भावुक कर देने वाली कहानी भी दर्शकों को इमोशनल कर रही है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी, काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। साथ ही मेकर्स को उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ के कलेक्शन में अभी और इजाफा हो सकता है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *