सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में तीन दिन में 6 मौतें
सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कांवड़ यात्रा इस बार श्रद्धा के साथ-साथ दर्दनाक हादसों की गवाह बनी। तीन दिन में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ये मौतें रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुई धक्का-मुक्की और यात्रा में अत्यधिक भीड़ व गर्मी से हुईं।
क्या हुआ कुबेरेश्वर धाम पर?
गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के 22 वर्षीय उपेंद्र गुप्ता, निवासी गोरखपुर की मौत हो गई। वह कांवड़ यात्रा में भाग लेने कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। यह घटना तब घटी जब हजारों श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन अचानक वितरण बंद होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
भीषण उमस और भीड़ के दबाव में कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से दो महिलाओं संगीता गुप्ता (48), फरिदाबाद और जसवंती बहन (56), राजकोट की मौके पर मौत हो गई।
मानवाधिकार आयोग का संज्ञान
इन महिलाओं की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और धाम प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। भीड़ नियंत्रण, मेडिकल सुविधा और वितरण प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
6 अगस्त की घटनाएं, 3 और मौतें
6 अगस्त को कांवड़ यात्रा में शामिल तीन अन्य श्रद्धालुओं की तबीयत यात्रा के दौरान बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।