Search
Monday 28 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

सभी दलों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की कार्रवाई में पूरा सहयोग देने का आश्‍वासन दिया

सभी दलों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की कार्रवाई में पूरा सहयोग देने का आश्‍वासन दिया
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी दलों के नेताओं ने पाकिस्‍तान के विरुद्ध सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की गई कार्रवाई का समर्थन किया है। नई दिल्‍ली के संसद भवन परिसर में सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान इन नेताओं ने आतंकवाद से लडाई और सरकार की कार्रवाई में पूरा सहयोग देने का भी आश्‍वासन दिया है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया को बताया कि सभी दलों ने आतंकी हमले पर चिंता व्‍यक्‍त की और समर्थन दिया है। उन्‍होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले और सीसीएस बैठक में सरकार की कार्रवाई की जानकारी दी। श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार ने आज और कडी कार्रवाई करने संबंधी अपना इरादा भी व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि नेताओं को इस घटना और सरकार की कार्रवाई की जानकारी दी गई है।
इस बैठक के दौरान मंत्री रिजिजू ने कहा कि सदस्‍यों को खुफिया ब्‍यूरो और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस घटना और चूक की जानकारी दी। मंत्री रिजिजू ने कहा कि भविष्‍य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे प्रबंधन उपायों की जानकारी भी अधिकारियों ने दी।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की सभी ने निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष ने सरकार को किसी तरह की कार्रवाई करने का पूरा समर्थन दिया है।
कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी दलों ने आतंकी हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।
द्रविड मुनेत्र कड़गम के सांसद तिरुचि शिवा ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी देश में आतंकवाद को कुचलने के लिए सरकार के सभी प्रयासों को समर्थन देगी।
बीजू जनता दल सांसद ससमित पात्रा ने कहा कि सरकार को इस कायरतापूर्ण हमले के षडयंत्रकारियों को न्‍याय के कटघरे में लाने के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठाने चाहिए। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय सुरक्षा से संबंधित सरकार के सभी प्रयासों को अपनी पार्टी का पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का भी आश्‍वासन दिया।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन-एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वे इस संबंध में केंद्र सरकार के किसी भी निर्णय को समर्थन देंगे।
15 विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता इस बैठक में शामिल हुए। यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली।
इस बैठक की अध्‍यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, डीएमके नेता तिरुचि सिवा, एनसीपी नेता प्रफुल्‍ल पटेल, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, आरजेडी के प्रेम चंद गुप्‍ता, वाईएसआरसीपी के पीवी मिधुन रेड्डी, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्‍याय शामिल थे। हमारे संवाददाता ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मासूम लोगों के स्‍मरण में दो मिनट का मौन रखा गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *