Search
Wednesday 3 September 2025
  • :
  • :
Latest Update

सात सितंबर को दिखेगा ब्लड मून, गर्भवती महिलाएं इन नियमों का रखें ध्यान

सात सितंबर को दिखेगा ब्लड मून, गर्भवती महिलाएं इन नियमों का रखें ध्यान
सितंबर 2025 का पूर्ण Chandra Grahan भारत में 7 और 8 सितंबर को दिखाई देगा। ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान गर्भवती महिलाओं को घर में रहने, तेज धार वाले उपकरणों से बचने और भोजन न करने की सलाह दी जाती है। ग्रहण के बाद स्नान व भगवान का ध्यान करने का महत्व बताया गया है।

वहीं, इस दिन गर्भवती महिलाओं के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं –
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए, क्योंकि इसकी नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बच्चे पर पड़ सकता है।

कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान नुकीली वस्तु जैसे – कैंची, चाकू आदि के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं को कुछ भी खाने से बचना चाहिए।

घर की खिड़कियों को मोटे पर्दों से ढक दें, ताकि ग्रहण की नकारात्मक किरणें घर में प्रवेश न कर पाए।

पहले बने हुए भोजन का प्रयोग न करें।

ग्रहण खत्म होने के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए।

इस दौरान गर्भवती महिलाएं मन में भगवान शिव और विष्णु जी का ध्यान करती रहें।

ग्रहण के दौरान सोने से परहेज करें।

सभी खाने और पीने की चीजों में तुलसी पत्र डाल दें।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *