संत प्रेमानंद अब नहीं निकालेंगे रात की पदयात्रा
संत प्रेमानंद ने रोज रात में निकलने वाली पदयात्रा को अनिश्ति समय तक के लिए स्थगित कर दिया है। प्रेमानंद महाराज अब पदयात्रा नहीं निकालेंगे। कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा पदयात्रा के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया है।
रात दो बजे निकलती थी पदयात्रा
श्रीराधा केलिकुंज आश्रम से जारी सूचना के अनुसार, संत प्रेमानंद प्रतिदिन रात दो बजे श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम तक पदयात्रा करते थे। इस दौरान हजारों श्रद्धालु रास्ते में खड़े होकर उनके दर्शन करते और भजन-संकीर्तन में शामिल होते थे।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और संत प्रेमानंद के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आश्रम ने इस पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। पदयात्रा के दौरान होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर कॉलोनियों के निवासियों ने विरोध जताया था।
संत प्रेमानंद अब नहीं निकालेंगे रात की पदयात्रा
Feb 06, 2025Kodand Garjanaधर्म रहस्य0Like
Previous Postभोपाल में बनेगा आचार्यश्री विद्यासागर स्माकर और शोध संस्थान- सीएम डॉ. मोहन यादव
Next Postसिंहस्थ तक तैयार हो जाएगा इंदौर को रेलवे स्टेशन