संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से होगा शुरु
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरु होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सदन की 20 बैठकें होंगी और वर्ष 2024-25 के लिये अनुदान की मांगों और विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और मतदान होगा। इसके अलावा बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, तटीय नौवहन विधेयक-2024, त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधयेक, आव्रजन और विदेशी विधेयक-2025 तथा रेलवे (संशोधन) विधेयक सहित कई विधायी कार्यो पर चर्चा होगी और इन्हें पारित किया जाएगा।
बजट सत्र का पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक हुआ था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया था और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने केन्द्रीय बजट पेश किया था। पहले चरण में लोकसभा में एक सौ बारह प्रतिशत काम हुआ था।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से होगा शुरु
Mar 09, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postमंगलवार को दो दिन की मॉरीशस यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Next Postप्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नारी सशक्तिकरण का करेंगे हर संभव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव