साइबर अपराध के खिलाफ इंदौर पुलिस की नई पहल
साइबर अपराधों से बचने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियन के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच के (Indore Crime Branch) डीसीपी ने एक नई पहल की है। जागरूकता गीत लॉन्च किया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में इंदौर पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बनाए गए इस गीत की शुरुआत प्रेस ब्रिफिंग के जरिए कर दी गई है। इस जागरूकता गीत की लीरिक्स “फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचाओ” हैं।
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि इस गीत के माध्यम से साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों का प्रचार किया जाएगा। आमजन को जगरुक किया जाएगा। ताकि वे फ्रॉड से बचें रहें।
साइबर अपराध के खिलाफ इंदौर पुलिस की नई पहल
Feb 05, 2025Kodand Garjanaइंदौर0Like
Previous Postएमपी में दारू की दुकान बंद कर खुलेंगी दूध की दुकानें
Next Postइंदौर में बिजनेसमैन को बैडमिंटन खेलते-खेलते हार्ट अटैक से मौत