Search
Tuesday 5 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

रतलाम का सीएम राइज स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के फाइनलिस्ट में

मध्यप्रदेश के रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार-2024 के नवाचार श्रेणी में शीर्ष फाइनलिस्ट में शामिल हो गया है। दुनिया के अन्य शीर्ष स्कूलों के बीच रैंक में ऊपर आने के बाद अब यह स्कूल शीर्ष स्थान की दौड़ में है। लंदन स्थित टी-4 एजुकेशन संस्था ने आज शीर्ष 3 विद्यालयों की घोषणा की। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप इस अवसर पर विद्यालय पहुँचे और उत्सवी माहौल में शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिये अत्यंत गर्व का विषय है कि सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की दिशा में नवाचार श्रेणी में मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल मध्यप्रदेश सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य हमारे विद्यालयों को विश्व स्तर पर उत्कृष्टता के केन्द्रों में लाना है। ऐसे विद्यालयों का निर्माण करना है, जो नवाचारी अभ्यासों और मजबूत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे बच्चे 21वीं सदी के कौशल से सुसज्जित हों और सदी की चुनौतियों के समाधान के लिये तैयार हों। यह उपलब्धियाँ हमारे शिक्षकों, स्कूल लीडर्स, विद्यार्थियों और पूरे समुदाय के अद्भुत समर्पण और प्रयास को दर्शाती हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने शिक्षा विभाग, समर्पित स्कूल लीडर्स, शिक्षकों और इस अद्वितीय उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि रतलाम का सीएम राइज विद्यालय विश्व के विद्यालयों में शीर्ष स्थान हासिल करेगा।

उल्लेखनीय है कि इस श्रेणी में भाग लेने वाले स्कूल यूएसए, यूके, स्पेन, ब्राजील, केन्या और थाईलैण्ड जैसे देशों के भी थे। लंदन स्थित टी-4 एजुकेशन संस्था द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार उन स्कूलों को प्रदान किये जाते हैं, जिनके स्कूल लीडर्स, शिक्षक और समुदाय ने अपने विद्यार्थियों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये अनुकरणीय नेतृत्व और अग्रणी अभ्यासों का प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उनके माध्यम से अपने समुदायों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। इन स्कूलों में प्रमाणिक विशेषज्ञता और उनके कार्य दुनियाभर के हजारों अन्य स्कूलों और समुदायों को प्रेरित करते हैं। पुरस्कार के लिये इन स्कूलों का मूल्यांकन 3 चरणों वाली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जो एक समीक्षा पैनल से शुरू होकर निर्णायक अकादमी के साथ समाप्त होती है। इस प्रक्रिया में वैश्विक विशेषज्ञ शामिल होते हैं। रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल वर्ष 2024 में नवाचार के लिये 10 हजार अमेरिकी डॉलर का विश्व का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतने की दौड़ में शामिल है।

वर्ष 1991 में अंबेडकर नगर रतलाम की शहरी झुग्गियों में स्थापित इस स्कूल ने प्रारंभिक दिनों में कम नामांकन और उपस्थिति जैसी चुनौतियों के साथ कार्य शुरू किया। इन चुनौतियों के बावजूद प्रभावी नेतृत्व, शिक्षकों के अथक प्रयास एवं स्कूल शिक्षा विभाग की दूरदर्शी सोच एवं सहयोग के कारण और नवाचारी प्रक्रियाओं को लागू कर समुदाय के भीतर विश्वास हासिल किया। एक आनंदमय तथा रचनात्मक शिक्षण वातावरण के साथ स्कूल ने यह मुकाम हासिल किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *