Search
Friday 1 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

रूस का विमान चीन सीमा के पास संपर्क टूटने के बाद क्रैश

रूस का विमान चीन सीमा के पास संपर्क टूटने के बाद क्रैश
रूसी में चीन सीमा के पास क्रैश हुए एक यात्री विमान में सवार सभी 48 लोगों की मौत हो गई है। यह विमान रूस के दूरस्थ पूर्व में स्थित अमूर में एटीसी से संपर्क टूटने के बाद क्रैश हो गया था। राहत-बचाव कर्मियों को बाद में प्लेन के गिरने और इसमें आग लगने की सूचना मिली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया।

इससे पहले रूस के आपात परिस्थिति मामलों के मंत्री ने कहा कि यह विमान खबरोव्स्क से टाइंदा शहर जा रहा था। इस दौरान यह क्रैश हो गया। जहां विमान क्रैश हुआ वह रूस की राजधानी मॉस्को से 7000 किमी दूर है। इस विमान को साइबेरिया में आधारित अंगारा एयरलाइंस की तरफ से संचालित किया जा रहा था।

अब तक यह साफ नहीं है कि विमान क्रैश होने की वजह क्या रही। हालांकि, रूस की इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि क्रैश के वक्त इलाके का मौसम काफी खराब था। कुछ एजेंसियों ने खुलासा किया कि विमान 50 साल से भी ज्यादा पुराना था। इस दुर्घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, उनमें विमान के मलबे को घने जंगल में बिखरा देखा जा सकता है। साथ ही दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता भी देखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि रूस के दूरस्थ क्षेत्र में होने की वजह से बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल में पहुंचने में काफी समय लग गया। अधिकारियों ने इस मामले में जांच बिठा दी है।

गंतव्य स्थल से कुछ किलोमीटर पहले ही टूटा संपर्क
रूसी एजेंसी TASS के अनुसार, अंगारा एयरलाइंस का विमान बलागोवेशचेंस्क से चीन सीमा पर मौजूद अमूर क्षेत्र के टाइंडा एयरपोर्ट जा रहा था। स्थानीय गवर्नर वेसिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर साझा एक पोस्ट में बताया था कि जिस वक्त विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटा, उस वक्त विमान अपने गंतव्य स्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था। एक बयान में टाइंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया है कि विमान के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई। एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर के क्रू ने इलाके के हवाई सर्वे के बाद बताया था कि हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *