Search
Thursday 31 July 2025
  • :
  • :
Latest Update

रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, हो गए 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट डिएक्टिवेट

रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, हो गए 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट डिएक्टिवेट
संसद के मानसून सत्र में सांसद एडी सिंह के सवाल पर सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि IRCTC ने 2.5 करोड़ से ज्यादा अकाउंट को डिएक्टिवेट (deactivate) कर दिया है। इन सभी अकाउंट्स को बुकिंग पैटर्न और फेक यूजर्स की पहचान के बाद बंद किया गया है।

सत्र के दौरान सरकार (Govt) ने जानकारी दी कि इन अकाउंट के डीएक्टिवेट होने से पहले तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने कहा कि अक्सर देखा जाता था कि तत्काल बुकिंग का विंडो खुलने के कुछ ही मिनटों में टिकट गायब हो जाते थे। शातिर एजेंट्स बॉट्स का इस्तेमाल करके सारे टिकट गायब कर देते थे। इससे आम यात्री टिकट बुक नहीं कर पाते थे। सरकार ने कहा कि इन अकाउंट्स को डिएक्टिवेट करने के बाद रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

89 फीसदी टिकट हो रहे ऑनलाइन बुक
संसद में सरकार ने कहा कि रिजर्व टिकट ऑनलाइन या PRS काउंटरों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक किए जाते हैं। अब कुल टिकटों का लगभग 89 फीसदी टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक हो रहा है। इसके साथ ही PRS काउंटर्स पर डिजिटल माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *