Search
Tuesday 5 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

राहुल गांधी ने की पहलगाम हमले के पीड़ितों से मुलाकात

राहुल गांधी ने की पहलगाम हमले के पीड़ितों से मुलाकात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार (25 अप्रैल,2025) को श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने घायलों से उनका हाल-चाल जाना और राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंल के नेता फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की.
कांग्रेस के एक्स अकाउंट से राहुल गांधी की पीड़ितों से मुलाकात करते हुए तस्वीरें साझा कर लिखा गया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना मानवता पर प्रहार है, मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है. आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. हमें साथ मिलकर इन नफरती ताकतों को करारा जवाब देना होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोग इस घटना पर शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सभी विपक्षी दलों ने एक मत से इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस वक्त एक साथ खड़ा है. ये वारदात भाई को भाई से लड़ाने के लिए हुई है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और सरकार जो कदम उठाएगी, हम उसके साथ हैं.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि सीएम उमर अब्दुल्लाह से मिलकर हालत की जानकारी ली है. पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है… जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. इस परिस्थिति में कश्मीर के लोग पूर्ण रूप से भारत के साथ हैं.”




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *