परिवार की 5 कहानियों में छुपा है इस बार का ऑस्कर
ऑस्कर अवॉर्ड 2025 का आयोजन भारतीय समयानुसार 3 मार्च को सुबह 5.30 से होगा। ये अवॉर्ड फंक्शन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा। हर साल अकादमी अवॉर्ड के लिए सैकड़ों फिल्में नामांकित होती हैं। इस साल ऑस्कर का नॉमिनेशन पहले ही हो चुका है।
हम उन पांच फिल्मों की कहानी के बारे में बता रहे हैं जो बीते साल पूरी दुनिया में चर्चित रही हैं और उनको कई फिल्म समारोह में सराहा गया और अवॉर्ड मिले हैं। ऑस्कर में भी इनकी जोरदार दावेदारी है, देखना ये होगा कि इस बार लीक से ऑस्कर में कौन बाजी मारता है।
परिवार की 5 कहानियों में छुपा है इस बार का ऑस्कर
Mar 02, 2025Kodand Garjanaलाफ़स्टाल0Like
Previous Postकेरल को हराकर विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब
Next Post“मेरी आखिरी सांस तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा”- मायावती