प्रेमानंद महाराज की बिगड़ी तबीयत, पदयात्रा दर्शन स्थगित
प्रेमानंद महाराज का रात्रिकालीन पदयात्रा कार्यक्रम रात 2 बजे होता है। प्रेमानंद महाराज को देखने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। किंतु इस बार मंगलवार की रात जब संत प्रेमानंद महाराज अपनी नियमित यात्रा पर नहीं निकले तो वहां मौजूद भक्तों में मायूसी छा गई।
मंगलवार रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर जमा थे। भक्तों ने मार्ग को रंगोली से सजाया था और भजन-कीर्तन करते हुए संत के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। देर रात तक इंतजार करने के बाद भी जब प्रेमानंद महाराज बाहर नहीं आए तो लोगों की चिंता बढ़ गई। कुछ समय बाद केली कुंज आश्रम के एक सेवादार ने माइक पर आकर संत के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना दी और भक्तों से क्षमा याचना की। सूचना के मिलते ही कई भक्तों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
प्रेमानंद महाराज की अनुपस्थिति लगातार दूसरी रात देखने को मिली। सोमवार रात को भी वे अपने तय समय पर बाहर नहीं आए थे। अब भक्तों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि उनकी तबीयत को लेकर कितनी गंभीरता है और आगे पदयात्रा कब फिर से शुरू होगी। हर दिन की तरह मंगलवार को भी मथुरा-वृंदावन की सड़कों पर श्रद्धालु जुटे थे लेकिन जब महाराज जी के दर्शन नहीं हुए तो वहां मायूसी का माहौल छा गया।
प्रेमानंद महाराज की बिगड़ी तबीयत, पदयात्रा दर्शन स्थगित
Apr 17, 2025Kodand Garjanaधर्म रहस्य0Like
Previous Postवक्फ कानून पर मोदी सरकार को मिला 7 दिन का वक्त
Next Postशूटिंग वर्ल्ड कप में सुरुचि ने मनु भाकर को पछाड़ा