बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में बिजी हैं. वो फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करके उसे ईद 2025 तक तैयार करने के प्लान में हैं. इसके बाद सलमान अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तरफ भी बढ़ेंगे. कुछ समय पहले खबर थी कि फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या सलमान के साथ जल्द फिल्म बनाएंगे.
सलमान संग फिल्म बना रहे सूरज, लाएंगे नया ‘प्रेम’ सूरज ने सलमान की ‘प्रेम’ वाली छवि थिएटर्स में बहुत बेहतरीन तरीके से पेश की थी. अब फिल्ममेकर ने एक्टर संग ‘प्रेम’ को वापस लाने का प्लान बना लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने खुलासा किया है कि वो सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसकी स्क्रिप्ट पर वो फिलहाल काम कर रहे हैं.