Search
Wednesday 23 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अमरीकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के साथ वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अमरीकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के साथ वार्ता की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अमरीका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के साथ बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया। उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों का भी जिक्र किया। दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने बातचीत और कूटनीति के माध्‍यम से सहयोग को आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनके बच्‍चे, पत्नी उषा और अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सम्‍मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष फरवरी में वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ अपनी उपयोगी चर्चा को याद किया, जिसने भारत और अमरीका के बीच घनिष्ठ सहयोग की रूपरेखा तैयार की। इसमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन एमएजीए और विकसित भारत 2047 की ताकत का भी जिक्र किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति, श्रीमती उषा वेंस और उनके बालकों को भारत में सुखद और सफल प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ट्रम्प का आभार व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस वर्ष उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अमरीकी उपराष्ट्रपति भारत की चार दिन की यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे। नई दिल्‍ली हवाई अड्डे पर सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी अगवानी की, जहां उपराष्ट्रपति को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *