Search
Thursday 24 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

प्रभारी मंत्री काश्यप ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर की बैठक

प्रभारी मंत्री काश्यप ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर की बैठक
आगामी 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में विधायक भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, रविन्द्र यति, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मंत्री काश्यप ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और भोपाल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिट में आने वाले मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया जाए और भोपाल में उत्सव जैसा माहौल बनाया जाए।
मंत्री काश्यप ने जानकारी दी कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।
मंत्री काश्यप ने भोपाल के आसपास लैंड बैंक की विस्तृत जानकारी तैयार कर समिट मैं प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, जिससे आईटी सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों की आकर्षक सजावट के निर्देश भी दिए, ताकि भोपाल को भव्य और स्वागतयोग्य बनाया जा सके। इसके अलावा, समिट में आने वाले मेहमानों के लिए होम स्टे की भी व्यवस्था करने को कहा गया,जिससे वे मध्यप्रदेश की पारिवारिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित हो सकें।
मंत्री काश्यप ने सभी अधिकारियों से समर्पण और तत्परता के साथ कार्य कर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समिट न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *