पीथमपुर सेक्टर-3 में प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग सुबह तक लगी रही। कई किलोमीटर दूर से ही काला धुआं नजर आ रहा है। अब तक 12 फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
पीथमपुर की सिग्नेट कंपनी में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात करीब 2 बजे आग लग गई। प्लास्टिक के पाइप और दाने होने के कारण आग लगातार बढ़ रही है। आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकर के साथ ही, मुरम और रेती का ही उपयोग किया जा रहा है। पर आग लगातार बढ़ती जा रही है। 17 एकड़ में बनी कंपनी में खुले में सामान रखा हुआ है।
पिछले वर्ष जून माह में इस सिग्नेट कंपनी में भी भीषण आग लगी थी। जिसे काबू करने में 9 घंटे से अधिक समय लग गया था। इससे सैकड़ों टन पाइप जलकर खाक हो गए थे। साथ ही आग इतनी बड़ी थी कि 10 किलोमीटर दूर से ही धुआं नजर आ रहा था।
पीथमपुर सेक्टर-3 में प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Apr 11, 2025Kodand Garjanaइंदौर, मध्य प्रदेश0Like
Previous Postहनुमान जी की इस स्तुति का 40 दिन तक पाठ गंभीर रोगों से भी देता है राहत
Next Postमुख्यमंत्री खल्लारी में 55 लाख रूपए के विकास कार्यों की घोषणा