पंजाब जीते या बेंगलुरु, दोनों टीमों का दोबारा भिड़ना तय
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 18 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले का नतीजा कुछ भी हो, दोनों टीमें 2 दिन बाद यानी 20 अप्रैल को फिर आमने सामने होंगी। अंक तालिका में बेंगलुरु तीसरे और पंजाब चौथे स्थान पर हैं। दोनों ने अब तक 6-6 मुकाबले खेले हैं और 4-4 में जीत हासिल की है। चलिए जानते हैं, ये दोनों टीमें क्यों दोबारा आमने सामने होंगी।
आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहीं 10 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप A में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स हैं तो ग्रुप B में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं। दोनों ग्रुप्स में टीमों को एक क्रम में रखा जाता है और अपने समान वाली टीम से उन्हें दो मैच खलने होते हैं। अपने ग्रुप में सभी टीम से 2-2 मैच भी खेलने होते हैं और दूसरे ग्रुप की समान टीम को छोड़कर बाकी चारों टीमों से एक एक मैच खेलना होता है। पंजाब और बेंगलुरु एक ही ग्रुप में हैं, जिसकी वजह से दोनों टीमों को आपस में दो बार भिड़ना है।
पंजाब जीते या बेंगलुरु, दोनों टीमों का दोबारा भिड़ना तय
Apr 18, 2025Kodand Garjanaखेल0Like
Previous Postपूजा यादव भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाने वाली पूर्वांचल की पहली महिला खिलाड़ी
Next PostUNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल हुई भगवद गीता और नाट्यशास्त्र