Search
Thursday 24 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

नया साल 2025 में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16 रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें लागू

नया साल 2025 अपने शुरुआत में ही आम जनता के लिए कुछ राहत लेकर आया है। जहां एक तरफ मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, जेएसडब्ल्यू और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 16 रुपये तक की कटौती की गई है।

राजधानी दिल्ली में यह सिलेंडर अब 14.50 रुपये सस्ता होकर 1804 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में इसकी कीमत 16 रुपये घटकर 1911 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1927 रुपये में उपलब्ध था। मुंबई में यह 15 रुपये कम होकर 1756 रुपये में और चेन्नई में 1966 रुपये में उपलब्ध है। तेल और गैस विपणन कंपनियों ने यह बदलाव बाजार की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया है।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये बनी हुई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतें जस की तस रहने से घरों के बजट पर सीधा असर नहीं पड़ा है। कॉमर्शियल सिलेंडर के सस्ते होने से रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायों में गैस खर्च कम होगा जिससे अप्रत्यक्ष रूप से खाने-पीने की कीमतों में राहत देखने को मिल सकती है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *