Nayanthara की ‘मुकुथी अम्मान 2’ हुई लॉन्च
मशहूर निर्देशक सुंदर सी अपनी नई पैन-इंडिया फिल्म ‘महाशक्ति’ (तमिल में ‘मुकुथी अम्मान 2’) के साथ एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने जा रहे हैं। ये फिल्म न सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा की सीमाओं को तोड़ेगी, बल्कि भारत और दुनिया भर के दर्शकों को एक नई कहानी से जोड़ने का काम करेगी। इसमें साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल प्ले करेंगी।
सुंदर सी ने इस मूवी के बारे में बात करते हुए कहा-“महाशक्ति पहले से बड़े एक्शन, गहरी कहानी और शानदार विजुअल्स के साथ नए स्तर पर जाएगी। ये हर दर्शक के दिल को छूने वाली फिल्म होगी।”
हालांकि तमिल में इस फिल्म का नाम ‘Mookuthi Amman 2’ रखा गया है, लेकिन ये इसका सीक्वल नहीं है। ‘महाशक्ति’ एक नई फिल्म फ्रेंचाइजी की शुरुआत करेगी, जो भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊंचा उठाने वाली साबित होगी।
Nayanthara की ‘मुकुथी अम्मान 2’ हुई लॉन्च
Mar 08, 2025Kodand Garjanaलाफ़स्टाल0Like
Previous Postगौरवशाली अतीत से धार्मिक पर्यटन विकास की संभावनाओं पर कार्य होगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next Postहोलाष्टक के बाद भी नहीं हो पाएंगे शुभ कार्य