मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 71वें NationalFilmAwards में मध्यप्रदेश की दो फिल्म आने पर संपूर्ण प्रदेश को बधाई दी
71वें NationalFilmAwards में सतना के अशोक मिश्रा जी द्वारा लिखित एवं उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म “Kathal” को 2023 की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म और IPS मनोज शर्मा पर निर्मित 12th फेल के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलना सभी प्रदेश वासियों के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है।