मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक शुक्रवार को लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में हुईं। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मदिरा को प्रतिबंधित किए जाने की स्वीकृति दी है। निर्णय अनुसार उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतः पवित्र घोषित किया गया है।
मप्र मंत्रि-परिषद का निर्णय 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बंदी
Jan 24, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Post65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
Next Postमौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारी तेज, करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान