मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। दरअसल, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि विपक्ष लगातर मोदी सरकार पर जाति जनगणना को लेकर हमलावर था। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर कई बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार समाज के मूल्यों और हितों के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्यों ने अपने स्तर पर किया सर्वे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले केंद्र सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था, जिससे किसी भी वर्ग पर कोई दबाव नहीं पड़ा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों ने जातीय सर्वे अपने स्तर पर किया है, लेकिन सामाजिक ताने-बाने को समझने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण जरूरी है।
मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना
Apr 30, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postबाबा साहब के चित्र से छेड़छाड़ पर भड़के सांसद रवि किशन
Next Postमध्य प्रदेश में 1 से 30 मई के बीच होंगे तबादले - कैबिनेट