इंदौर। महू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी।
महाकुंभ में डुबकी लगाने की होड़
भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में खरगे ने आगे कहा, “बीजेपी नेताओं में महाकुंभ में डुबकी लगाने की होड़ लगी, मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। किसी को ठेस लगी हो तो माफी चाहता हूं। धर्म पर हम सभी की आस्था है, धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन.. अगर धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा.. तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।” इसमें लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थे।