म.प्र. अग्रवाल महासभा के चुनाव हेतु नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी रवि गोयल वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार प्रत्याशी नामांकन पत्र महासभा के कार्यालय से 10-14 दिसम्बर के बीच प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके साथ ही नामांकन पत्र प्रत्याशी द्वारा 15 तारीख को चुनाव अधिकारी के कार्यालय में 12 बजे से 4 बजे तक अपने समर्थक और प्रस्तावक के साथ जमा करना होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री गोयल ने बताया कि नामांकन की जांच 17 तारीख को 12 बजे से 4 बजे के मध्य एवं वापसी 21 दिसम्बर को किये जा सकते हैं। चुनाव होने की दशा में चुनाव 5 जनवरी को भोपाल में संपन्न होंगे। मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। इचछुक सदस्य म.प्र. अग्रवाल महासभा की वेबसाइट mpagrawaimahasabha. com खोलकर देख सकते हैं। आवश्यक जानकारी बाद में घोषित की जाएगी।
मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के त्रैवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम की घाषणा
Dec 06, 2024Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postचिकित्सा शिक्षा विभाग की लापरवाही: आदिवासी प्रोफेसर के अधिकारों पर हो रहा कुठाराघात
Next Post“रिड्यूसिंग फूड लॉस एण्ड फूड वेस्ट’’ विषय पर 13 दिसम्बर को होगी कार्यशाला