Search
Thursday 24 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

मध्य प्रदेश में बिजली हुई महंगी, अप्रैल से देना होगा ज्यादा बिल

मध्य प्रदेश में बिजली हुई महंगी, अप्रैल से देना होगा ज्यादा बिल
मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी से पहले आम जनता को बिजली का तेज झटका लगा है. दरअसल, प्रदेश में एक बार फिर बिजली की कीमतें बढ़ गई है. बिजली की नई दरें भी तय कर दी गई है. यानी की अप्रैल से प्रदेश की जनता को ज्यादा बिजली की बिल चुकाना होगा. को 3.46 फीसदी महंगी हुई बिजली के हिसाब से अब लोगों को बिल भरना होगा. हालाकि स्मार्ट मीटर यूजर को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. दरअसल, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है. नई टैरिफ कुछ ही दिनों में लागू होने वाली है. बिजली कंपनी ने करीब 7.52 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी. फिर आयोग ने 3.46 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी. प्रीपेड उपभोक्ताओं को छूट और प्रोत्साहन की व्यवस्था जारी रहेगी.
जिन उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और ऑफिस में स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल होता है उन्हें दिन में बिजली इस्तेमाल पर दरों में 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी. उपभोक्ताओं को कोई मीटरिंग प्रभार नहीं देना होगा.
घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये तक टैरिफ बढ़ाए गए है, लेकिन इन उपभोक्ताओं को अटल गृह ज्योति योजना के तहत पहले की तरह मात्र 100 रुपये का ही भुगतान करना होगा. बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में भुगतान करेगी. सभी लो प्रेशर उपभोक्ताओं और मौसम के हाई प्रेशर उपभोक्ताओं के लिए राहत न्यूनतम प्रभार खत्म किया गया है.
बिजली की नई दर अप्रैल से लागू हो जाएंगी. मई महीने में बिजली बिल बढ़ी हुई दरों के साथ लोगों को देना होगा. महीने में 50 यूनिट तक बिजली जलाने वालों को अब 18 पैसे यूनिट ज्यादा देने होगा. वहीं 150 यूनिट तक खपत करने पर 26 पैसे प्रति यूनिट महंगी बिजली बिल देनी होगी.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *