Search
Friday 1 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

मौसम विभाग का 32 जिलों के लिए डबल अलर्ट

मौसम विभाग का 32 जिलों के लिए डबल अलर्ट
मौसम विभाग का आज 31 जुलाई का नया अपडेट आया है। मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, कोटा, बूंदी जिले व आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30-50 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

19 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 31 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। इस येलो अलर्ट के तहत जयपुर शहर, दौसा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की गति से हवा चलने की संभावना है।

भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना
मौसम विभाग के अनुसार एक अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

3-6 अगस्त में मध्यम से भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से 6 अगस्त के दौरान कहीं कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *